औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। स्वतंत्रता दिवस पर मंगलवार को जदयू के जिला कार्यालय में पार्टी के जिलाध्यक्ष व रफीगंज के पूर्व विधायक अशोक कुमार सिंह ने झंडोत्तोलन किया।
इस मौके पर औरंगाबाद के पूर्व सांसद नबीनगर के पूर्व विधायक वीरेंद्र कुमार सिंह, राजद के जिलाध्यक्ष अमरेंद्र कुशवाहा, राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष सुबोध सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि राजा बाबू, जदयू के वरिष्ठ नेता रामेश्वर सिंह, जदयू के मुख्य प्रवक्ता सह काराकाट सांसद के नबीनगर प्रतिनिधि राजीव रंजन सिंह उर्फ राजा बाबू, जदयू जिला उपाध्यक्ष सूर्यवंश सिंह, रिंकू सिंह, ओंकार नाथ सिंह, जिला कोषाध्यक्ष उदय सिंह, उमेश सिंह, जहीर अहसन आजाद, जिला महासचिव मो. इरशाद आलम, जिला सचिव संजय राणा, रितेश सिंह, टिंकू सिंह, जिला सचिव राम अनुज सिंह, टुनटुन सिंह, मो. जाहिद अंसारी, शमां इमाम, गुड्डू कुमार, राज्य परिषद सदस्य अनिल यादव, महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष मंजरी सिंह, औरंगाबाद प्रखंड अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, बृज किशोर शर्मा, जिला सचिव शांति देवी, भोले शंकर, अतहर हुसैन, बबन भुईया, परवीन कुमार, संजय कुमार अंबेडकर, योगेंद्र राजवंशी, जदयू के नगर अध्यक्ष सईद मुजफ्फर कादरी, मुकेश पटेल, उदय पटेल, अप्पू सिंह, प्रकाश सिंह सोलंकी, जिला महासचिव नदिता सिंह, नागेंद्र सिंह, जिला सचिव ओमप्रकाश गुप्ता, जिला महासचिव धर्मेंद्र कुशवाहा, वकील राजेश कुमार, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मुमताज अहमद जुगनू, रीता कुशवाहा, महादलित प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष विजय दास, मंजीत सिंह एवं प्रसिद्ध कुमार समेत पार्टी के सैकड़ों नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
झंडातोलन के बाद जिलाध्यक्ष ने कहा कि आज स्वतंत्रता दिवस के मौके पर वह देश को स्वतंत्रता दिलाने वाले नायकों को याद कर रहे हैं। उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर रहे हैं। आजादी के लिए लंबा संघर्ष करने के बाद 15 अगस्त 1947 को भारत को ब्रिटिश हुकूमत से आजादी मिली थी। इस दिन को आजादी का जश्न मनाने के साथ ही स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान के लिए भी याद किया जाता है।