रफीगंज(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। रफीगंज के केराप पंचायत के चंद्रहेता गांव में अपराधियों ने अपने अचूक निशाने की टेस्टिंग के लिए एक बेजुबान नीलगाय को गोली मार दी।
इलाके के ग्रामीणों को इसका पता तब चला जब गोली लगने से घायल नीलगाय खैरा ढांढर की ओर से कराहती हुई चंद्रहेता गांव के स्कूल के पास चली आई। नीलगाय को घायल हालत में देखते ही रब्बी फसल की तैयारी में लगे किसानों ने तत्काल मरहम पट्टी की। फिर इलाज के लिए रफीगंज के सरकारी पशु अस्पताल लाया, जहां इलाज के दौरान नीलगाय की मौत हो गई। ग्रामीणों का कहना है कि असामाजिक तत्वों ने दो गोली मारी है जिससे नीलगाय की मौत हो गई।
मौत के बाद ग्रामीणों ने ससम्मान नीलगाय का अंतिम संस्कार कर दिया है। ग्रामीणों ने बताया कि असामाजिक तत्वों निशानेबाजी के लिए हमेशा जानवरों पर हमला किया जाता है। इस तरह के हमले के बाद भी शासन-प्रशासन द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं किये जाने से अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है। नीलगाय की मौत के बाद ग्रामीण बेहद आक्रोश में है। ग्रामीणों की मांग है कि दोषियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई हो।