अवैध रूप से विद्युत उर्जा का उपयोग करने वाले लोगों के विरुद्ध विद्युत विभाग लगातार छापेमारी अभियान चला रही है। चोरी से बिजली का इस्तेमाल करने वालों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही भी की जा रही है। इसी क्रम में विद्युत विभाग की छापेमारी दल के द्वारा बैरांव पंचायत के ढ़ीबरा एवं चिल्हियांवा गांव में औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उक्त दोनों गांव के 22 लोगों को घरेलू परिसर में बिना किसी वैध विद्युत कनेक्शन के नजदीकी निम्न विभव लाइन से टोका फंसाकर विद्युत ऊर्जा का उपयोग करते पाया गया। जिसमें ढ़ीबरा गांव के अशोक चौहान23066, संजय चौहान,20355 जय नंदन चौहान28187, सुरेश चौहान28187, कपिल चौहान28187, लक्ष्मण गिरी26379, उपेंद्र चौहान,26379 विनोद चौहान26379, अशोक नोनियां23066,, मनोज नोनियां23066, भीम चौहान28187, महेंद्र गिरी28187, कृष्णा चौहान28187 तथा चिल्हियांवा गांव के राहुल यादव23066, महेंद्र यादव23066, विजेंद्र यादव,23066 मनोज पासवान20355, विशुनपत पासवान20355, भरत यादव,20355 विजय यादव,26379 विनेश्वरी यादव28187 का नाम शामिल है। कनीय विद्युत अभियंता प्रिय कंचन निराला ने सिमरा थाना में आवेदन देकर उक्त लोगों के विरुद्ध धारा 135 एवं अन्य सुसंगत धाराओं के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज करते हुए उचित कार्यवाही करने की मांग की है। विद्युत विभाग की छापेमारी दल में कनीय विद्युत अभियंता प्रिय कंचन कुमार निराला, कमलेश राम, मानव बल धर्मेंद्र कुमार, ओम प्रकाश यादव, नागेंद्र मेहता, प्रफुल्लित यादव, धनंजय कुमार शामिल थे।
सहायक विद्युत अभियंता नबीनगर गौतम कुमार ने आम उपभोक्ताओं से अपील किया किया वैध कनेक्शन लेकर बिजली का लाभ ले जिससे राजस्व की क्षति ना हो बिजली चोरी करने वालों के विरुद्ध एवं बकाया रखकर बिजली उपयोग करने वाले लोगों को छोड़ा नहीं जाएगा एवं कठोर कार्रवाई की जाएगी। सभी जनप्रतिनिधियों से आग्रह है कि वह सभी लोगों को बिजली बिल भुगतान करने एवं बिजली चोरी न करने हेतु प्रेरित करें ताकि अनावश्यक समाज में बदनामी का पात्र ना बने।