जमुई। SBI आर सेटी के तत्वावधान में जिले के खैरा प्रखंड अंतर्गत उग्रवाद प्रभावित एकतरबा गांव में वित्तीय साक्षरता एवं उद्यमिता जागरूकता शिविर का आयोजन शुक्रवार को किया गया। अनिल कुमार डी डी एम नाबार्ड, मिथिलेश कुमार एल डी एम और आर सेटी निदेशक संजय कुमार ने ग्रामीणों को बैंक के साथ लेन-देन करने में समझदारी रखने, समय पर ऋण चुकाने तथा बैंकों के साथ जुड़कर विशेष लाभ लेने की बात कही। उन लोगों ने कहा कि रोजगार स्थापित करने के लिए प्रशिक्षित होना जरूरी है।
आर सेटी में निःशुल्क प्रशिक्षण की व्यवस्था उपलब्ध रहने की जानकारी ग्रामीणों को दिया। मौके पर खैरा स्थित ग्रमीण बैंक गरही,खैरा,गोपालपुर,झुंडों एवं दबिल सहित केनरा बैंक खैरा के शाखा प्रबंधक उपस्थित थे। सभी शाखा प्रबन्धकों ने ग्रामीणों को भरपूर सहयोग करने की बात कही। अतिथियों को पारम्परिक आदिवासी नृत्य से स्वागत किया गया।
इस अवसर पर अरुनमा बाँक पंचायत के पूर्व मुखिया उमेश यादव,सीड्स सोसाइटी,देवघर के चेयरमैन कृष्णा प्रजापत सर्व सेवा सहयोग समिति खैरा के सचिव दुष्यंत कुमार ,आर सेटी फैकल्टी राजेश रौशन के अलावे समाज सेवी चमन मुर्मू,छोटू मुर्मू,भरत मुर्मू सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।