देव के प्रत्याशियों को मिला निर्वाचन व्यय का प्रशिक्षण

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। देव प्रखंड के बहुद्देश्यीय भवन मे पंचायत आम चुनाव 2021 के सभी प्रत्याशियों, पंच, ग्राम पंचायत सदस्य, मुखिया, सरपंच एवं ज़िला परिषद सदस्य के उम्मीदवारों को चुनाव में आदर्श आचार संहिता एवं निर्वाचन व्यय से संबंधित प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर सुनील कुमार संयुक्त आयुक्त राज्य कर सह नोडल पदाधिकरी व्यय कोषांग, जावेद इकबाल उप निर्वाचन पदाधिकारी, सुशील कुमार सुमन सहायक आयुक्त, मनोज कुमार पाल सहायक आयुक्त, सुजीत कुमार सहायक आयुक्त राज्य कर, देव प्रखंड के सहायक निर्वाची पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।