बारूण में भूमिहीनों को मिला जमीन का पर्चा

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। बारुण प्रखंड के सभागार में जिला पदाधिकारी सौरभ जोरवाल द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के भूमिहीन लाभुको को अभियान बसेरा के तहत जमीन का पर्चा वितरित किया गया।

इस दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा बारुण प्रखंड के कुल 17 लाभुकों को अभियान बसेरा के तहत पर्चा वितरित किया गया। इसके अतिरिक्त औरंगाबाद, रफीगंज एवं नबीनगर प्रखंड में 4-4 भूमिहीन लाभुकों को जमीन के पर्चा का वितरण किया गया। औरंगाबाद प्रखंड में निदेशक, डीआरडीए बालमुकुंद प्रसाद द्वारा पर्चा का वितरण किया गया।

रफीगंज एवं नबीनगर प्रखंड में प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी द्वारा भूमिहीन लाभुकों को पर्चा का वितरण किया गया। इस अवसर पर निदेशक डीआरडीए बालमुकुंद प्रसाद, प्रखंड विकास पदाधिकारी बारुण, आशुतोष कुमार, कार्यपालक सहायक डीआरडीए रविंद्र कुमार एवं अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।