औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। औरंगाबाद में धान की फसल से धान निकालने वाली मशीन से शराब विनष्ट करने का काम लिया जा रहा है। ऐसा नजारा तब नजर आया, जब उत्पाद विभाग और विभिन्न थानों द्वारा जब्त किए गए देसी और विदेशी शराब को इस धान निकालने वाली मशीन में डालकर नष्ट की जा रही थी।
यह वही थ्रेसर मशीन है, जिसमें किसान अपने धान की फसल को एक तरफ से डालते हैं और दूसरे तरफ से यह मशीन पुआल को अलग करती है और धान के दानों कोअलग गिराती है। उसी तरह इस मशीन में एक तरफ से शराब की बोतलों को डाला जा रहा है।
दूसरी तरफ से शराब की बोतलें नष्ट करके शराब नीचे गिर रहा है और बोतल जिधर से पुआल मशीन फेंकता है उधर से टूटे हुए बोतलों को फेंक रहा है। इसी क्रम में लगभग 9716 लीटर शराब को औरंगाबाद प्रशासन ने विनष्ट किया।
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं. व्हाट्सएप ग्रुप व टेलीग्राम एप पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें. Google News पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें)