औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। बिहार के स्काउटो और गाइडो के लिए राष्ट्रपति पुरस्कार परीक्षण शिविर का आयोजन औरंगाबाद के बभंडी स्थित जिला प्रशिक्षण केंद्र में चल रहा है। शिविर में राज्य के 16 जिलों के स्काउट-गाइड का भाग ले रहे है, जिनकी बुधवार को लिखित परीक्षा ली गयी।
परीक्षा के प्रश्न पत्र को भारत स्काउट और गाइड के राज्य सचिव श्रीनिवास कुमार, राष्ट्रीय मुख्यालय द्वारा प्रतिनियुक्त ऑब्जर्वर वापी बॉस एवं गाइड सिक्सर के चीफ एग्जामिनर रत्ना डे द्वारा खोला गया एवं स्काउट गाइड के बीच वितरित किया गया। सभी स्काउट गाइड ने विगत 3 वर्षों से जो अपने स्काउट कार्यकाल में अध्ययन किया था, उनसे संबंधित प्रश्नों का जवाब दिया। इसके साथ साथ मैपिंग पायनियरिंग तथा अनुमान लगाने की प्रैक्टिकल जांच की गयी। इसके बाद प्राथमिक चिकित्सा की मौखिक एवं व्यवहारिक परीक्षा ली गई। सर्वप्रथम शिविर के दिन की शुरुआत फिजिकल एक्सरसाइज व झंडोत्तोलन कर किया गया। इसके उपरांत शिविर में भाग ले रहे स्काउट गाइड द्वारा स्वच्छ भारत सुंदर भारत के तहत पूरे शिविर स्थल की सफाई की गई।
कार्यक्रम में स्काउट गाइड पूर्ण रुप से कोरोना वायरस गाइडलाइन का अक्षरशः पालन कर रहे हैं। शिविर प्रधान श्रीनिवास कुमार, सहायक बैजनाथ प्रसाद, विपिन कुमार सिंह, आलोक रंजन, ज्योति कुमारी, मृत्युंजय कुमार, हरिशंकर कुमार, अकील उर राजा, रॉकी चक्रवर्ती, शिवनंदन चक्रवर्ती आदि के संयुक्त देखरेख में चल रहा है। स्काउट गाइड अपने जीवन में एक अच्छा नागरिक बनकर राष्ट्र की सेवा करने का संकल्प ले रहे हैं। इसके साथ-साथ बच्चों को राष्ट्रीय मुख्यालय द्वारा आयोजित एवं संचालित विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों यथा एकल यूज प्लास्टिक नशा उन्मूलन शादी का प्रयोग नहीं करने से संबंधित भी कार्यक्रमों की जानकारी विस्तारपूर्वक दी जा रही है एवं उन्हें दूसरे लोगों को प्रेरित करने के लिए भी निर्देश दिए जा रहे हैं।