रोजगार सृजन व हरित उर्जा को बढावा देगा इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्यूफैक्चरिंग एसेंबलिंग प्लांट

  • संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार व नालंदा के सांसद कौशलेन्द्र कुमार ने बिहार के पहले इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्यूफैक्चरिंग एसेंबलिंग प्लांट का किया उद्घाटन

पटना : पर्यावरण बचाने व हरित उर्जा को बढावा देने के लिए सरकार प्रयासरत है। रोजगार सृजन में यह ईकाई प्रदेश के युवाओं को नई राह दिखायेगा। एक ईकाई 50,000 रोजगार देने में सक्षम होगी। प्रदूषण का स्तर इतना बढ गया है कि मानव जीवन अब खतरे में है।

पेट्रोल व डीजल से जनित प्रदूषण का विकल्प हरित उर्जा है। आज यह बातें बिहार के पहले इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्यूफैक्चरिंग एसेंबलिंग प्लांट अलटक्स इनोवेशन प्राइवेट लिमिटेड के तहत बिहार के सी एंड एफ मेसर्स मिरेकल इंडिया का उद्घाटन करते समय राजीवनगर के घुडदौड रोड में ग्रामीण विकास व संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार व नालंदा के सांसद कौशलेन्द्र कुमार ने कही।

उन्होंने कहा 24 घंटे में करीब 100 ईवी स्कूटर्स व बाईक निर्माण यहां संभव है। इलेक्ट्रिक व्हीकल का उपयोग पर्यावरण संरक्षण के लिये महत्वपूर्ण है। राजीवनगर में इस ईकाई के शुभारंभ से यह निश्चित हो गया है यहां के लोग भी उद्योग लगाने में अग्रसर हैं।सरकार ऐसे उद्यमियों को हर संभव सहायता करेगी। 6000 वर्ग फीट में फैले इस ईकाई में 76,000 से 2 लाख तक कीमत की इलेक्ट्रिक व्हीकल उपलब्ध है।

उन्होंने कहा कि इस प्लांट में ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने वाली अलटक्स इनोवेशन प्रा लि की ओर से हर रेंज के श्रेष्ठ ईवी स्कूटर्स व बाईक उपलब्ध कराये गये हैं।

इस मौके पर अलटक्स के सीईओ महेन्द्र यादव, सीओओ अभय अरोडा, नेशनल सेल्स हेड शंकर सिन्हा, मार्केटिंग हेड प्रवीण यादव, सी एंड एफ ओमप्रकाश सिंह, श्रीमती प्रतिमा वर्मा, विशिष्ट अतिथि सुभाष यादव राजस्थान स्टेट सी एंड एफ मौजूद थे।

नेशनल सेल्स हेड शंकर सिन्हा ने बताया कि ईवी व्हीकल की बढती मांगों को पूरा करने के लिए संपूर्ण बिहार में विस्तार की रणनीति है। जल्दी ही बिहार के अन्य जिलों में भी यहां से निर्मित व्हीकल ग्राहकों के लिए उपलब्ध होंगे।करीब 1000 डीलर कारोबार, स्वरोजगार व युवाओं को रोजगार देने में सक्षम होंगे। उन्होंने बताया कि अलटक्स इनोवेशन प्रा लि की ओर से डीलरशिप के लिए राजीवनगर स्थित सी एंड एफ से संपर्क किया जा सकता है।