गड्ढों में तब्दील हो गई अंडा-चंदा-खुदवा सड़क

ओबरा(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। अरंडा-चंदा-खुदवा ंपथ की हालत जर्जर हो गई है। इस पथ पर वाहन तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है।

http://आंगनबाड़ी सेविकाओं ने सौंपा सीडीपीओ को ज्ञापन

आलम यह है कि इलाके के लोग गड्डढ़ों में सड़क का अस्तित्व खोजते है। इस पथ की लंबाई करीब 8 किलोमीटर है। अरंडा से चंदा पथ में ढ़लते ही यात्रियों का गड्डढ़ों से सामना शुरू हो जाता है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर सड़क की मरम्मत नही कराई गई तो बरसात के दिनों में आवागमन बंद हो सकता है। लोग अब इस सड़क से यात्रा करना मुनासिब नही समझ रहे है। इसी सड़क से कझवां, एकौना, तारा, नहरों डिहरी, चातर, पथरा, पिसाय, चंदा, कुशा, सकलखोरी, मोमिनपुर एवं खुदवां के लोग यात्रा करते है। सड़क खराब होने से इलाके की करीब 50 हजार की आबादी प्रभावित है।

जर्जर सड़क

गैनी के पैक्स अध्यक्ष राजू कुमार, तारा के सेवानिवृत प्रधानाध्यापक चंद्रदेव सिंह, कझवा के सामाजिक कार्यकार्य उदय सिंह, शालिग्राम सिंह एवं विंध्याचल सिंह बताते है कि सड़क की मरम्मत कराने हेतु सभी जन प्रतिनिधियो से कहते कहते थक गए पर अभी तक समस्या का समाधान नही निकला है। सब ने सिर्फ आश्वासन दिया। विधानसभा चुनाव खत्म हो गया है। अब देखना है कि नये विधायक द्वारा सड़क की मरम्मत कराई जाती है या बरसात के मौसम में सड़क से आवागमन बंद होता है। ग्रामीणों ने कहा है कि बरसात से पूर्व यदि सड़क की मरम्मत नही कराई गई तो आंदोलन किया जायेगा।