देव(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। विगत कई दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश के कारण देव में बिजली व्यवस्था चरमरा गई है।
गौरतलब है कि देव को उचौली ग्रीड से बिजली आपूर्ति की जाती है। हल्की आंधी पानी आते ही बिजली की आंख मिचैली शुरू हो जाती है। कभी इंसुलेटर खराब, कभी ग्यारह हजार वोल्ट का तार गिर जाना, कभी ग्रिड का शट डाउन हो जाना आदि आदि बातें सुनने को मिलती हैं। गर्मी और बरसात के दिनों में बिजली आपूर्ति ठप होने से जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
इसे लेकर देव के नागरिक सोमवार को सड़कों पर उतर आये। वे नेशनल हाइवे दो को जोड़ने वाली सड़क पर दरी बिछाकर बैठ गये। संवाद प्रेषण तक मान मनौव्वल करने बिजली विभाग का कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा है।