डीएम-एसपी ने लिया काउंटिंग की तैयारियों का जायजा

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। औरंगाबाद के जिला निर्वाचन अधिकारी सह जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल एवं पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार पोरिका ने शुक्रवार को संयुक्त रूप से शहर के सच्चिदानंद सिन्हा कॉलेज स्थित मतगणना केन्द्र का निरीक्षण किया।

http://सुपरवाइजर, सहायकों व माइक्रो ऑब्जर्वर को दिया गया मतगणना कार्य का प्रशिक्षण

इस दौरान डीएम एवं एसपी ने मतगणना की पूरी व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने वहां की सुरक्षा व्यवस्था, बैरिकेडिंग, मतगणना परिसर, दूर संचार व्यवस्था, वज्र वाहन, अग्निशमन की सुविधा एवं साफ सफाई की व्यवस्थाओं के संदर्भ में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। गौरतलब है कि मतगणना के दिन पूरे औरंगाबाद शहर में धारा 144 लागू रहेगी।

सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को 10 नवंबर को प्रातः 6 बजे से अपने निर्धारित कार्यस्थल पर पहुंचने का निर्देश दिया गया है। औरंगाबाद एवं दाऊदनगर के अनुमंडल पदाधिकारी विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु अपने अपने क्षेत्र में एहतियाती कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना न घटे। यह जानकारी डीपीआरओ कृष्णा कुमार ने दी।