डीएम ने की बीआरबीसीएल वं एनपीजीसी के आर एंड आर पॉलिसी की समीक्षा, जताया संतोष

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। औरंगाबाद के जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने समाहरणालय सभागार में बीआरबीसीएल एवं एनपीजीसी के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।

इस दौरान डीएम ने बीआरबीसीएल एवं एनपीजीसी के रिसेटलमेंट एंड रिहैबिलिटेशन(आर एंड आर) पॉलिसी के तहत सामुदायिक विकास से संबंधित किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान सामुदायिक विकास के विभिन्न पहलुओं यथा आधारभूत संरचनाओं के विकास, स्किल डेवलपमेंट, शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में एनपीजीसी एवं बीआरबीसीएल के द्वारा किए जा रहे कार्यों, पेयजल आदि की विस्तृत रूप से समीक्षा की।

डीएम ने दोनो बिजली कंपनियों द्वारा आर एंड आर पॉलिसी के बारे में दी गई जानकारी पर संतोष जताया। बैठक में नबीनगर के विधायक विजय कुमार सिंह उर्फ डबलू सिंह, अपर समाहर्ता आशीष कुमार सिन्हा, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी मनोज कुमार, एनपीजीसी एवं बीआरबीसीएल के अभियंता, नबीनगर के अंचल अधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।