डीएम ने की सभी विभागों के कार्यों की साप्ताहिक समीक्षा, खाद की कालाबाजारी रोकने का दिया निर्देश

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज18 ब्यूरो)। औरंगाबाद के जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल द्वारा समाहरणालय सभाकक्ष में सोमवारी बैठक कर सभी विभागों के साथ समीक्षा की गई। इस बैठक में सभी संबंधित विभागों से उनके विभाग के द्वारा निर्गत पत्र के आलोक में अद्यतन स्थिति के बारे में चर्चा की गई।  बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा सभी जांच पदाधिकारियों को पैक्स गोदाम का स्थलीय निरीक्षण कर धान क्रय की जांच करने का निर्देश दिया गया। इस दौरान जांच पदाधिकारियों को किसानों से बातचीत कर फीडबैक लेने का भी निर्देश दिया गया।

जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि डीएपी खाद की जगह एसएसपी खाद की आपूर्ति पर्याप्त मात्रा में हो रही है। जिला कृषि पदाधिकारी को किसानों को एसएसपी खाद क्रय करने हेतु प्रोत्साहित करने का निर्देश दिया गया। बताया गया कि दिनांक 13 दिसंबर 2021 से 16 दिसंबर 2021 तक खाद दुकानों का औचक निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया है। इस दौरान उर्वरक जांच पदाधिकारियों को पॉस मशीन से खाद के स्टॉक का मिलान करके जांच करने का निर्देश दिया गया। जिला शिक्षा पदाधिकारी को शिक्षा विभाग के पत्र के आलोक में औरंगाबाद जिले के सरकारी विद्यालयों द्वारा संचालित खातों की जांच करवाने का निर्देश दिया गया।

बैठक में जिला नजारत उप समाहर्ता सुजीत कुमार को मुख्यमंत्री खेल विकास योजना अंतर्गत मल्टी जिम, ओपन जिम एवं अन्य उपकरणों के लिए उपलब्ध कराई गई राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र विभाग को भेजने का निर्देश दिया गया। कार्यपालक अभियंता, भवन निर्माण द्वारा बताया गया कि महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान औरंगाबाद का भवन निर्माण कार्य प्रगति काफी अधिक हो गई है। विभागीय पत्र के आलोक में आईबी पोस्ट के लिए भूमि हस्तांतरण के लिए अंचल अधिकारी औरंगाबाद को प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया गया। जिला समादेष्टा द्वारा बताया गया कि होमगार्ड के बहाली के लिए दक्ष कर्मियों की सहायता से जांच कराई जानी है। इस संबंध में जिला सामान्य शाखा से जांच कराने का निर्देश दिया गया।

विकास शाखा प्रभारी सुजीत कुमार द्वारा बताया गया कि खेल भवन सह व्यायाम शाला भवन के लिए विभागीय मानक के अनुरूप भूमि चिन्हित कर भूमि विवरण के साथ प्रस्ताव निदेशक, छात्र एवं युवा कल्याण, कला संस्कृति एवं युवा विभाग को भेजा जाना है। अंचल अधिकारी औरंगाबाद एवं देव को आपस में समन्वय स्थापित कर भूमि उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।

बैठक में अपर समाहर्ता आशीष कुमार सिन्हा, अपर समाहर्ता लोक शिकायत गोविंद चौधरी, वरीय उप समाहर्ता फतेह फैयाज, सदर अनुमंडल पदाधिकारी विजयंत, नजारत उप समाहर्ता सुजीत कुमार, वरीय उप समाहर्ता कृष्णा कुमार, वरीय उप समाहर्ता आलोक राय, गोपनीय शाखा प्रभारी अमित कुमार सिंह, प्रभारी जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी अनीशा भारती, जिला कल्याण पदाधिकारी असलम वाली, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी संग्राम सिंह, उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद इकबाल एवं अन्य विभागीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं. व्हाट्सएप ग्रुप व टेलीग्राम एप पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें. Google News पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें)