जमुई (लाइव इंडिया न्यूज18 ब्यूरो)। जिले के सदर प्रखंड जमुई परिसर में उद्यमिता विकास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में नगर परिषद जमुई के विभिन्न वार्डों से 30 दिव्यांगों ने भाग लिया। मौके पर SBI आर सेटी, जमुई के प्रतिनिधियों द्वारा पंजीकरण किया गया।
आर सेटी द्वारा जिले स्थित सभी दिव्यांगों को स्वरोजगार प्रशिक्षण देकर स्वावलंबी बनाने की दिशा में जोर दार पहल किया जा रहा है। उद्यमिता विकास कार्यक्रम बेरोजगार युवाओं के लिये बरदान साबित होगा।
मौके पर आर सेटी के प्रशिक्षक मिथिलेश कुमार, कार्यालय सहायक राकेश सिंह, एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट फेलो(ए डी एम) समीर,डी आर सी सी जमुई के महिला प्रतिनिधि मीनाक्षी बसनल और दीपक कुमार उपस्थित हुए।