एनवाइके के तत्वावधान में जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता संपन्न, नबीनगर की रागिनी रही टॉपर

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज18 ब्यूरो)। नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में सोमवार को जिला स्तरीय  भाषण प्रतियोगिता का आयोजन रेडक्रॉस सोसाइटी के सभागार में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी हेमंत कुमार मथुरिया, सिन्हा कॉलेज के प्रबंधन विभाग के विभगाध्यक्ष डॉ. भीम बहादुर सिंह, सीबी एंड आईइसी जिला सलाहकार रौशन कुमार एवं अनुग्रह मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक उदय कुमार उपस्थित रहे।

प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागी

प्रतियोगिता का शुभारंभ अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके बाद अतिथियों को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया।मंच संचालन कार्यक्रम सहायक नवीन कुमार ने किया। जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में प्रत्येक प्रखंड से चयनित तीन-तीन प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिनकी आयु 18 से 29 वर्ष के बीच थी। भाषण प्रतियोगिता का मुख्य विषय देशभक्ति एवं राष्ट्रनिर्माण में युवाओं की भागीदारी थी,जिसमे युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। भाषण की अवधि 10 मिनट रखी गयी थी।

प्रत्येक युवा प्रतीभागी ने अपने दिए गए समय मे देशभक्ति एवं राष्ट्रनिर्माण पर युवाओं की भागीदारी हेतु अपना विचार प्रस्तुत किया। इस क्रम में प्रथम स्थान नबीनगर प्रखंड की रागिनी कुमारी ने प्राप्त किया जिन्हें 5000 रुपये का चेक एवं प्रमाण पत्र दिया गया। द्वितीय स्थान बारुण प्रखंड के धमनी गोला निवासी मुकेश कुमार ने प्राप्त किया जिन्हें 2000 रुपये का चेक एवं प्रमाण पत्र दिया गया।

तृतीय स्थान पर मदनपुर के मनीष मिश्रा रहे जिन्हें 1000 रुपये का चेक एवं प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया। जिले में चयनित प्रथम स्थान के प्रतीभागी को राज्य स्तर पर शामिल होने का मौका मिलेगा। इस अवसर पर औरंगाबाद के युवा स्वयंसेवक सौरभ कुमार, बारुण के संजीत कुमार, रंजीत कुमार सिंह समेत अन्य उपस्थित रहें। 

(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं. व्हाट्सएप ग्रुप व टेलीग्राम एप पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें. Google News पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें)