औरंगाबाद सदर व दाउदनगर अनुमंडल अस्पताल में जीविका के माध्यम से शीघ्र शुरू होगी दीदी की रसोई

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज18 ब्यूरो)। बिहार सरकार के मुख्य सचिव की अध्यक्षता में राज्य के सभी जिला पदाधिकारी एवं सिविल सर्जन की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव ने बताया कि 31 जुलाई तक राज्य के सभी शहरी क्षेत्रों को टीकाकरण के फर्स्ट डोज से अच्छादित कर दिया जाए।

साथ ही सदर अस्पताल एवं अनुमंडलीय अस्पताल में बनाए जा रहे ऑक्सीजन प्लांट को 10 अगस्त तक प्रारंभ करा दिया जाए। साथ ही निर्देश दिया कि जिले में आरटीपीसीआर लैब को 9 अगस्त तक प्रारंभ कार्यरत कर दिया जाए। इसके अतिरिक्त जीविका के माध्यम से दीदी की रसोई को सदर अस्पताल एवं अनुमंडलीय अस्पताल में यथाशीघ्र प्रारंभ कराया जाय।

इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमण को रोकने के मद्देनजर रैपिड एंटीजन टेस्ट एवं आरटीपीसीआर जांच को पहले की भांति उसी रफ्तार से कराने का निर्देश दिया गया। बैठक में औरंगाबाद के सिविल सर्जन डॉ. कुमार वीरेंद्र प्रसाद, जिला कार्यक्रम प्रबंधक स्वास्थ्य मनोज कुमार एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।