बिहार विधान सभा में उप मुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री तारकिशोर प्रसाद ने पेश किया बजट, जानिए क्या है खास

पटना (लाइव इंडिया न्यूज18 ब्यूरो)। सोमवार को बिहार विधानसभा में उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री तारकिशोर प्रसाद ने वर्ष 2021-22 का अनुमानित बजट 2 लाख 18 हजार 303 करोड़ पेश किया। बजट के दौरान वित्त मंत्री सदन में शेरों शायरी के पढ़कर माहौल को शायराना बनाते हुए 55 मिनट में पूरा बजट पेश कर दिया। सत्ता पक्ष ने बजट को बिहार के विकास के लिए बेहतर बताया।

वित्‍त मंत्री ने इस शायरी के साथ बजट भाषण का समापन किया – ‘ उनकी शिकवा है कि मेरी उड़ान कुछ कम है. रख हौसला वह मंजर भी आएगा. प्यासे के पास, चलकर समंदर भी आएगा. थककर न बैठ मंजिल के मुसाफिर. मंजिल भी मिलेगी और मिलने का मजा भी आएगा.’

जानिए क्या है बजट में खास, किसे क्या मिला

• 20 लाख से ज्यादा रोजगार के नए अवसर सृजित किये जाएंगे

• 5 जिलों में फार्मेसी कॉलेज खोले जाएंगे

•राज्य में एक और नए इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना की जाएगी

•हर जिले में मेगा स्किल सेटर बना युवाओं के रोजगार के लिए मौके बढ़ाए जाएंगे

•बिहार में मछलीपालन को इतना बढ़ाया जाएगा कि यहां की मछली दूसरे राज्यों में जाएगी

•वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए बिहार का अनुमानित बजट 2 लाख 18 हजार 303 करोड़ रुपये का होगा. यह पिछले वित्तीय वर्ष से करीब 9 हजार करोड़ रुपये ज्यादा है.इस बार राजकोषीय घाटा 3 फीसदी के आसपास रहने का अनुमान है.

•पशुओं के लिए हर 8-10 पंचायत पर अस्पताल बनाया जाएगा. इनको टेलीमेडिसिन की भी सुविधा दी जाएगी. देशी गोवंश के लिए ‘गोवंश विकास संस्थान’ की व्यवस्था की जाएगी. इसके लिए 500 करोड़ का बजट दिया गया है.

•हर खेत में पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे. हर गांव में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाए जाएंगे.स्ट्रीट लाइट के लिए 150 करोड़ रुपए का प्रावधान.

•दिल में छेद वाले बाल मरीजों का मुफ्त इलाज कराएंगे.इस योजना के लिए 300 करोड़ का प्रावधान किया गया है.

वित्त मंत्री तारकिशोर प्रसाद ने 55 मिनट में पेश किया 2,18,303 करोड़ रुपये का बजट, यह बीते साल से 6542 करोड़ ज्यादा है।

https://www.facebook.com/liveindianews18bihar/videos/3653270888055419

• महिलाओं के लिए उद्योग विभाग के बजट में दो सौ करोड़ रुपये का प्रावधान किया जा रहा है.महिलाओं को उद्यमी बनाने के लिए विशेष योजना लायी जाएगी.उनके उद्यम में अधिकतम पांच लाख रुपये अनुदान और अगला पांच लाख मात्र एक फीसद ब्याज पर दिया जाएगा. उद्योग विभाग में इस योजना पर दो सौ करोड़ रुपये के बैकअप का प्रबंध किया गया है. महिलाओं को ब्याज मुक्त राशि दी जाएगी.

(Liveindianews18 को आप  फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं। आप हमें Google News पर भी फॉलो कर सकते हैं।)