डीडीसी ने की विशेष केन्द्रीय सहायता के तहत चयनित योजनाओं की समीक्षा

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। औरंगाबाद के उप विकास आयुक्त अंशुल कुमार ने विशेष केन्द्रीय सहायता(एससीए) की योजनाओं की बैठक कर समीक्षा की।

बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक, सिविल सर्जन, जिला योजना पदाधिकारी, बीएमएससीआईएल के कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल, औरंगाबाद एवं दाउदनगर के कार्यपालक अभियंता, बुड़को के कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल औरंगाबाद के कार्यपालक अभियंता, स्थानीय ़़क्षेत्र अभियंत्रण संगठन, कार्य प्रमंडल औरंगाबाद के कार्यपालक अभियंता, लघु सिंचाई प्रमंडल, औरंगाबाद के कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य प्रमंडल औरंगाबाद के कनीय अभियंता, बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम कैम्प, मगध प्रमंडल, डिहरी, आदि कार्यकारी एजेंसी उपस्थित थे।

समीक्षा के क्रम में सभी कार्यकारी एजेंसी के कार्यपालक अभियंता को उनके द्वारा कार्यान्वित योजनाओं के कार्यान्वयन में तीव्रता लाने का निदेश दिया गया। जिला योजना पदाधिकारी को विशेष केन्द्रीय सहायता(एससीए) योजना के तहत चल रही सभी योजनाओं का भौतिक प्रगति का निरीक्षण ससमय करने तथा निरीक्षण की गई योजनाओं से उप विकास महोदय को अवगत कराने का निर्देश दिया गया। औरंगाबाद जिला के विभिन्न प्रखंडों में कार्यान्वित शौचालय निर्माण, स्वास्थ्य उपकेन्द्र एवं विभिन्न विद्यालयों में अधिष्ठापित किए जाने वाले सबमरसिबुल पम्प के अधिष्ठापन में तीव्रता लाने का निर्देश दिया गया ताकि निश्चित समयान्तराल में कार्य को पूर्ण कराया जा सके।