24 लाभुकों को अनुदान पर मिला मत्स्य परिवहन के लिए वाहन, उपभोक्ताओं तक पहुुंचेगी ताजी मछलियां

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। औरंगाबाद के जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल एवं जिला मत्स्य पदाधिकारी द्वारा पशु एवं मत्स्य संसाधन(मत्स्य) विभाग द्वारा मुख्यमंत्री मत्स्य विकास योजना एवं अनुसूचित जाति के विशेष घटक योजना के तहत् मत्स्य विपणन योजना अंतर्गत जिले के 24 लाभुकों के बीच 90 प्रतिशत अनुदान निर्धारित इकाई लागत के आधार पर वाहन वितरण किया गया।

जिसमें अति पिछड़ी जाति के लाभुकों को फोर व्हीलर-2, थ्री व्हीलर-2 एवं मोपेड़-सह-आईस बाॅक्स-8 तथा अनुसूचित जाति के लाभुकों को फोर व्हीलर-2, थ्री व्हीलर-4 एवं मोपेड़-सह-आईस बाॅक्स-6 का वितरण किया गया। योजना का मुख्य उदेश्य लाभुकों को स्वरोजगार के साथ-साथ आम जनता एवं उपभोक्ताओं को ताजी मछलियां सुगमता पूर्वक प्राप्त हो तथा मत्स्य शिकारमाही के ससमय स्वच्छ एवं ताजी मछलियों को बाजार में शीघ्रता पूर्वक पहुचाना है। वितरण के समय जिला मत्स्य कार्यालय के सभी पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।