औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज़ 18 ) औरंगाबाद के उप विकास आयुक्त एवं प्रशिक्षण कोषांग के वरीय पदाधिकारी अंशुल कुमार द्वारा शुक्रवार को जिले के विद्यालयों में निर्मित ईवीएम प्रशिक्षण स्थल का निरीक्षण किया गया। गौरतलब है कि विधानसभा वार जिले के सरकारी एवं निजी विद्यालयों में पोलिंग पार्टी द्वारा ईवीएम का प्रशिक्षण लिया जा रहा है। जिले के सरस्वती विद्या मंदिर, संत इग्नाशियूस मिशन स्कूल, अनुग्रह नारायण मध्य विद्यालय, गेट स्कूल, अंबिका पब्लिक स्कूल एवं बीएल इंडो पब्लिक स्कूल में सभी 6 विधानसभा क्षेत्रों के पोलिंग पार्टी का ईवीएम प्रशिक्षण संचालित किया जा रहा है। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त ने पोलिंग पार्टी को मतदान के दौरान बरती जाने वाली सावधानियां एवं अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिए। अपर समाहर्ता आशीष कुमार सिन्हा द्वारा भी सभी प्रशिक्षण स्थलों को विजिट किया गया तथा स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण मतदान कराने हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए। साथ ही पोस्टल बैलेट के सभी 05 केन्द्रों का निरीक्षण भी किया गया। विदित हो कि मतदान कर्मियों का मतदान पोस्टल बैलेट के माध्यम से 16 से 19 अक्टूबर तक कराया जाना है। अपर समाहर्ता ने बताया कि सभी 5 केन्द्रों पर पोस्टल बैलेट द्वारा मतदान की कार्रवाई सुचारू रूप से चल रही है।