औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। औरंगाबाद के उप विकास आयुक्त अभ्येंद्र मोहन सिंह द्वारा तकनीकी संभाव्यता समिति की बैठक का आयोजन समाहरणालय सभाकक्ष में किया गया।
बैठक में उप विकास आयुक्त द्वारा सभी विभागाध्यक्षों से तकनीकी संभाव्यता समिति से पारित की जाने वाली योजनाओं की सूची ली गई एवं शेष विभागों से सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। तत्पश्चात कार्यालय अधीक्षक को इन योजनाओं को कंपाइल कर सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। इसके पश्चात उप विकास आयुक्त द्वारा अदरी नदी के जीर्णोद्धार से संबंधित विचार विमर्श किया गया एवं औरंगाबाद, देव, कुटुंबा, ओबरा एवं नगर परिषद क्षेत्र के कार्यक्रम पदाधिकारियों से अदरी नदी के दोनों तरफ वृक्षारोपण की योजनाओं का एक्शन प्लान बनाने का निर्देश दिया गया।
इसके पश्चात अपर समाहर्ता से अदरी नदी के दोनों तरफ अंचल अधिकारी के माध्यम से सीमांकन कराने का अनुरोध किया गया। इसके पश्चात उप विकास आयुक्त द्वारा जल जीवन हरियाली अभियान की समीक्षा की गई एवं संबंधित कार्यक्रम पदाधिकारियों को जल जीवन हरियाली पोर्टल पर योजनाओं को अपलोड करने का निर्देश दिया गया। बैठक में अपर समाहर्ता आशीष कुमार सिन्हा, डायरेक्टर डीआरडीए बालमुकुंद प्रसाद, वरीय उप समाहर्ता कृष्णा कुमार, कार्यपालक अभियंता लघु जल संसाधन, सभी कार्यक्रम पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।