मतगणना की पूर्व संध्या पर शहर में सीआरपीएफ व पुलिस के जवानों किया फ्लैग मार्च

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। औरंगाबाद में मंगलवार यानी 10 नवम्बर को बिहार विधानसभा की 6 सीटों के लिए होने वाली मतगणना की पूर्व संध्या पर शहर में सीआरपीएफ व जिला पुलिस के जवानों और अधिकारियों द्वारा प्रभावशाली फ्लैग मार्च किया गया।

http://निर्वाचन आयोग ने वीडियो कांफ्रेंसिंग से ली औरंगाबाद में मतगणना की तैयारियों की जानकारी

फ्लैग मार्च के माध्यम से जिला प्रशासन ने अघोषित रुप से यह संदेश दे दिया है कि मतगणना अवधि और इसके बाद भी शहर में किसी प्रकार का चुनावी हुड़दंग बर्दाश्त नही किया जाएगा और ऐसा करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इस बीच पुलिस प्रशासन ने शहरवासियों से मतगणना के दौरान और बाद में भी शहर में शांति बनाये रखने में लोगो से सहयोग की अपील की है।