पेट्रोल- डीजल- रसोई गैस के दाम में वृद्धि के खिलाफ किसान आंदोलन के राष्ट्रव्यापी आह्वान पर भाकपा ने निकाला विरोध मार्च व किया प्रदर्शन

पटना(लाइव इंडिया न्यूज18 ब्यूरो)। पेट्रोल- डीजल- रसोई गैस के दाम में लगातार हो रही वृद्धि के खिलाफ राष्ट्रीय किसान आंदोलन के राष्ट्रव्यापी आह्वान पर आज पटना में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला कार्यालय काजीपुर से एक विरोध मार्च निकाला गया और खजांची रोड़ चौराहे पर दो घंटे तक खड़ा रह प्रदर्शन किया गया।
काजीपुर पार्टी कार्यालय से पार्टी कार्यकर्ता व नेता झंडा, बैनर- पोस्टर से सुसज्जित हो “पेट्रोल- डीजल के बढ़े दाम वापस लो, रसोई गैस के बढ़े दाम हम नहीं सहेंगे, महंगाई हम नहीं सहेंगे आदि नारे लगाते हुए काजीपुर की गलियों से जुलूस निकाल खजांची रोड़ चौराहे पर खड़ा हो विरोध प्रदर्शन किया।

जुलूस में गैस की अर्थी ने लोगों को बहुत आकर्षित किया। खजांची रोड़ मोड़ पर प्रदर्शन के साथ एक सभा पटना विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ के नेता व विश्वविद्यालय के पूर्व सीनेट सदस्य का. मों कैसर की अध्यक्षता में हुई। सभा को संबोधित करते हुए पार्टी बिहार राज्य कार्यकारिणी सदस्य का. विश्वजीत कुमार ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि पहले महंगाई डाईन थी जो अब दैत्य बन आम जनता को निंगल रही है। जिसके खिलाफ आम जन को उठ खड़े होना होगा। पूर्व पार्षद व पार्टी के वरिष्ठ नेता का. मोहन प्रसाद ने किसान आंदोलन के राष्ट्रीय आह्वान की चर्चा की और कहा कि पूरे देश में यह आंदोलन आज हो रहा है।

पार्टी शहर के संयोजक का. देवरत्न प्रसाद ने आज के महंगाई को कमरतोड़ के जगह दमघोंटू व गलाकाट कहा। पार्टी जिला परिषद सदस्य का. शांति देवी ने महंगाई से हर घर को तवाह बताया। इनके अलावे का. मंगल पासवान, का. जितेंद्र कुमार, का. प्रमोद नंदन, नौजवान नेता व एआईवाईएफ जिला सचिव विपीन कुमार, का. मनोज महतो, का. कृष्णा देवी एवं विभा देवी ने संबोधित किया। इनके अलावे का. शब्बीर, हरिशंकर कुमार, राजेश कुमार, गनौरी प्रसाद, शेषनाथ मेहता, पुष्पा देवी, सैल देवी, सारदा देवी, कृष्णा साह आदि दर्जनों नेताओं कार्यकताओं ने हिस्सा लिया।