कोरोना महामारी : घर में ही अदा की ईद की नमाज, सोशल मीडिया से दी एक दुजे को बधाई

मधुबनी(गोपाल कुमार)। मधुबनी जिले के खुटौना में बढ़ते कोरोना महामारी को लेकर ईद का नमाज मस्जिदों में इस बार अदा नहीं किए गए। राजद के मिंटू सहजादा ने बताया कि बढ़ते कोरोना महामारी को देखते हुए मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अपने अपने घरों में नमाज अदा करते हुए बढ़ते कोरोना को भारत देश के साथ पुरे विश्व में यह महामारी दुर हो इसके सभी ने हाथ उठाकर दुआ किए।

साथ ही खुटौना लौकहा, कमलपुर,तथा ललमनियां के सभी,जामा मस्जिद में भी नवाज अदा नहीं किए गए। इस मौके पर ने सभी शहर वासियों एंव प्रखंड वासीयों को सरकार के गाइड लाइन का पालन करने की सलाह देते हुए.शुभकामनाएं दिए। इस अवसर पर मुखिया राजिक अहमद, प्रखंड प्रमुख अमित कुमार, श्रवन मंडल, दिल मोहम्मद अंसारी ने शुभकामनाएं दिए। इसको लेकर स्थानीय पुलिस प्रशासन ने चौक – चौराहे, मस्जिदों में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए सरकार के गाइड लाइन का पालन करने के लिए लोगों को सलाह देते हुए घर में रहने की बात कही।।