ओबरा(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज़ 18)। कुटुम्बा सेे कांग्रेस के उम्मीदवार व निवर्तमान विधायक राजेश कुमार ने बुधवार को अपनी पत्नी रेखा दास एवं पुत्र के साथ ओबरा विधानसभा क्षेत्र में ओबरा प्रखंड मुख्यालय स्थित राजकीय कन्या मध्य विद्यालय मतदान केंद्र में अपना वोट डाला। वोट डालने के बाद उन्होंने विक्ट्री दिखाते हुए कहा कि महागठबंधन की जीत सुनिश्चित हैं। महागठबंधन की ही सरकार बनेगी। इसलिए सभी लोग मताधिकार का प्रयोग करें। कुटुम्बा की सीट पर भी उन्होने अपनी जीत सुनिश्चित होने का दावा किया। गौरतलब है कि कुटुम्बा के कांग्रेस उम्मीदवार ओबरा के निवासी है और यही के वोटर है। उनका पैतृक गांव कंचनपुर पंचायत का हेमन बिगहा है।