Bihar Election 2020 : सासाराम में बूथ पर वोटर व नवादा में बीजेपी के पोलिंग एजेंट की हार्ट अटैक से मौत

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान आज सुबह सात से हीं शुरू हो गया है। अभी तक मतदान शांतिपूर्ण रूप से चल रहा है। वहीं सासाराम में बूथ पर वोट देने के लिए लाइन में खड़े एक मतदाता की माैत हो गई। वहीं नवादा में भाजपा के पोलिंग एजेंट की हार्ट अटैक से माैत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार रोहतास (सासाराम) जिले के उदयपुर मध्य विद्यालय में वोट डालने के लिए लाईन में खड़े मतदाता की अचानक तबियत बिगड़ गई और वे वहीं पर गिर पड़े। जिसके तुरंत बाद हीं उनकी मौत हो गई।

मृतक का नाम हीरा महतो (60 वर्ष) बताया जाता है। वहीं नवादा के हिसुआ विधानसभा क्षेत्र के फुलमा गांव के बूथ संख्या 258 पर बीजेपी के पोलिंग एजेंट की हार्ट अटैक से मौत हो गई। मृतक की पहचान कृष्ण प्रसाद सिंह के रूप मे की गई है। परिजनों बताया कि बीजेपी के पोलिंग एजेंट बनाया गया था। लेकिन बूथ पर अचानक सीने र्दद हुआ। जिसका इलाज के लिए सदर अस्पताल लाने के दौरान मौत हो गई।