औरंगाबाद। औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र के महागठबंधन प्रत्याशी आनंद शंकर सिंह ने मंगलवार को जनसंपर्क अभियान के तहत देव प्रखंड के भवानीपुर पंचायत के उपरदाहा, लक्ष्मी बिगहा, गणेशपुर, उधम बिगहा, कुशहा, धमौल एवं निमिडीह आदि गांवों का दौरा किया। देव में राजद कार्यकर्ताओ के साथ बैठक भी की। बैठक के बाद पुनः बेला, टंडवा, भट बिगहा, कुम्हार बिगहा, कर्माडीह, बिजहर आदि गांवों में जनता से आशीर्वाद प्राप्त किया।
5 साल में अपने द्वारा किए गए कार्य कामों को जनता के बीच रखा। विधायक ने अपने ऐच्छिक निधि से सड़कर में शमशान शेडका निर्माण, भवानीपुर में शमशान शेड, शत्रुधन सिंह के घर से बेनी सिंह के घर तक नाली निर्माण, उपरदहा में पाल टोला से पासवान टोला तक पीसीसी निर्माण, धमौल में मुख्य पथ से देवी मंदिर तक पीसीसी निर्माण, आनंदपुरा में चबूतरा निर्माण,
निमिडीह और टंडवा में विद्युतीकरण, ग्रामीण कार्य विभाग से उधम बिगहा में सड़क निर्माण, महाराणा प्रताप कॉलेज से कुशहा भट बिगहा होते हुए केताकी तक पथ निर्माण, देव रोड से उपरदहा तक सड़क निर्माण, देव सड़कर पथ से धनंजइया ताज तक सड़क निर्माण, देव रोड से सड़कर तक पथ निर्माण आदि कार्य कराने की जानकारी दी। इस मौके पर राजद जिलाध्यक्ष व पूर्व विधायक सुरेश मेहता, कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप सिंह, अनिल यादव, राजू यादव, उदय उज्ज्वल, शंकर यादव, रिपुसूदन सिंह, रवि सिंह, जगदीश सिंह, रतनाकर सिंह, मनोज पांडेय, धर्मेंद्र पासवान, मोनू सिंह, बैजनाथ, पवन सिंह आदि उपस्थित थे।