नवरात्र उत्सव के दौरान बच्चों ने ली सामाजिक कर्तव्य निर्वहन की जिम्मेदारी

पटना(लाइव इंडिया न्यूज18 ब्यूरो). दुर्गा पूजा-2023 के शुभ अवसर पर दीघा-आशियाना मार्ग में स्थित सैंट जेवियर्स इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट के विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.

इस कार्यक्रम में शामिल कॉलेज के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों ने अपनी बहुमुखी प्रतिभा का परिचय देते हुए कई तरह के रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी. अन्य सभी बच्चों ने भी अपने स्तर से पूरे कार्यक्रम में जोर-शोर से भागीदारी निभायी.

इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि आयुसेवा आपातकालीन सहायता केंद्र के सह-संस्थापक विकास सिन्हा द्वारा छात्र-छात्राओं को  आपदा धर्म एवं आपदा के दौरान कैसे निभाएं अपना नागरिक कर्तव्य, इन विषयों पर विस्तृत जानकारी दी.

उन्होंने कहा कि आज के बच्चे ही कल को देश के नागरिक बनेंगे, इसलिए आप सब को अपने नागरिक अधिकारों के साथ ही अपने नागरिक कर्त्तव्यों की भी भली-भांति जानकारी होनी चाहिए.

विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा कई सारे बच्चों को उनके द्वारा किए जाने वाले सामाजिक कार्यों जैसे कि- रक्तदान, पौधारोपण आदि के लिए पुरस्कृत भी किया गया.