समाधान यात्रा पर औरंगाबाद में मुख्यमंत्री ने की सरकारी योजनाओं की समीक्षा, विकास योजनाओं में तेजी लाने का दिया निर्देश

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 व्यूरो)। समाधान यात्रा पर सोमवार को औरंगाबाद आए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यहां जिला समाहरणालय स्थित योजना भवन के सभागार में विभिन्न विभागों द्वारा चलाए जा रहे विकास कार्यों की प्रगति की बैठक कर समीक्षा की।

बैठक में वित्त, वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री सह औरंगाबाद जिले के प्रभारी मंत्री आलोक कुमार मेहता, काराकाट के सांसद महाबली सिंह, गोह के विधायक भीम कुमार, ओबरा के विधायक ऋषि कुमार, नबीनगर के विधायक विजय कुमार सिंह उर्फ डबल्यू सिंह, कुटुम्बा के विधायक राजेश कुमार, औरंगाबाद के विधायक राजेश कुमार, रफीगंज के विधायक नेहालुद्दीन, विधान पार्षदगण, बिहार सरकार के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी, पुलिस महानिदेशक आरएस भट्टी, संबंधित विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, सचिव, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, मगध प्रमंडल के आयुक्त मयंक बरबरे, मगध प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक क्षत्रनील सिंह, औरंगाबाद के जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल, औरंगाबाद की पुलिस अधीक्षक स्वपना गौतम मेश्राम सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे।

समीक्षा बैठक में औरंगाबाद के जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से जिले में विभिन्न विभागों द्वारा चलाई जा रही विकास योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी । उन्होंने हर घर नल का जल, हर घर तक पक्की गली-नालियां, बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना, कुशल युवा कार्यक्रम, सात निश्चय-1 के तहत जिले में निर्माण किए जानेवाले भवनों की स्थिति, पॉलिटेक्निक संस्थानों में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना एवं मत्स्य संसाधन के विकास के संबंध में जानकारी दी। साथ ही मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के शैक्षणिक उत्थान के लिए आवासीय विद्यालय, मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति छात्रावास अनुदान योजना, महादलित सामुदायिक भवन सह वर्क शेड योजना, जीविका समूह का गठन, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, उच्चतर शिक्षा हेतु महिलाओं को प्रोत्साहन, अल्पसंख्यक छात्रावास योजना, मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक छात्रावास अनुदान योजना, अल्पसंख्यक मुस्लिम परित्यक्ता, तलाकशुदा महिला सहायता योजना, मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना, मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग छात्रावास योजना, अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण छात्रावास योजना (पिछड़ा एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए), जननायक कर्पूरी ठाकुर छात्रावास योजना(अति पिछड़ा वर्ग हेतु), हर खेत तक सिंचाई का पानी एवं बाल हृदय योजना सहित अन्य योजनाओं के संबंध में भी मुख्यमंत्री को विस्तृत जानकारी दी।

बैठक में शामिल जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री के समक्ष अपने-अपने क्षेत्र की समस्याएं रखीं। जनप्रतिनिधियों की समस्याओं के समाधान हेतु मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि हर घर नल का जल योजना जिन वार्डों में फंक्शनल नहीं है, उसका काम 15 मार्च तक पूर्ण करें। इसमें विलंब न हो । मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना तथा बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ दिलाएं, इसके मामले पेंडिंग न रहें। औरंगाबाद में महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान तथा पारा मेडिकल संस्थान के भवन का निर्माण कार्य तेजी से पूर्ण करें।मुख्यमंत्री उद्यमी योजना का प्रचार-प्रसार ठीक से कराएं ताकि लोग इसके बारे में जान सकें और इसका अधिक से अधिक लाभ उठा सकें। मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत आधार पंजीकरण तथा संपूर्ण टीकाकरण का काम तेजी से कराएं, कोई भी न छूटे इसका ध्यान रखें।मुख्यमंत्री ने कहा कि उच्चतर शिक्षा हेतु महिलाओं को प्रोत्साहित किया जा रहा है।मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना का लाभ तेजी से दिलाएं, कोई भी छूटे नहीं।

उन्होंने कहा कि हर घर तक बिजली पहुंचा दी गई है। लोगों को कम दर में बिजली उपलब्ध कराई जा रही है। लोग बिजली का दुरुपयोग न करें। बिजली बिल में गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर उसका त्वरित समाधान करें ताकि लोगों को परेशानी न हो। बैठक के आरंभ में औरंगाबाद के जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने हरित पौधा भेंटकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया।