पटना(लाइव इंडिया न्यूज18 ब्यूरो)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यपाल को इस्तीफा सौंप दिया है। उन्होंने कहा कि महागठबंधन के साथ हमने गठबंधन बनाने की हर संभव कोशिश की लेकिन अब बात नहीं बन पा रही थी। उनके साथ रहना मुश्किल हो गया था।
उन्होंने कहा कि हम आगे की रणनीति पर जल्द काम करेंगे। वहीं पीएम मोदी ने नीतीश कुमार को फोन करके बधाई दी है। नीतीश कुमार ने धन्यवाद किया है।
राजभवन में इस्तीफा देने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि महागठबंधन की सरकार में काम नहीं करने दिया जा रहा था। काम मे दिक्कतें पैदा की जा रही थी। इसलिए फैसला लिया। अब आगे पुराने साथी के साथ चर्चा करेंगे।