सहरसा। इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी, सहरसा में महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन शुक्रवार को किया गया।
इस शिविर का उद्घाटन सिविल सर्जन डॉक्टर किशोर कुमार मधुप, इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी सहरसा के चेयरमैनब“डॉ अबुल कलाम”, सचिव “डॉ राम जी प्रसाद “द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया गया। “श्री अविनाश कुमार “लेखा पदाधिकारी महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंस सर्विस लिमिटेड के द्वारा सभी उपस्थित अतिथियों को बुके देकर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम का संचालन श्री राजेश कुमार वर्मा प्रबंधन समिति सदस्य के द्वारा किया गया। उपस्थित अतिथियों ने समस्त रक्त दाताओं को रक्तदान के संबंध में विस्तार पूर्वक बताया महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंस सर्विस लिमिटेड कंपनी की ओर से राष्टीयस्तर पर समस्त जिलों में इसका आयोजन किया गया । रक्त दाताओं में कंपनी के कर्मचारी एवं पदाधिकारियों ने रक्तदान किया, रक्त को सदर अस्पताल सहरसा के जगरनाथ पाठक अपने सहयोगी के साथ उपस्थित होकर रक्त संग्रह किया। रेड क्रॉस के कार्यालय सहायक रहमान आलम व भूपेंद्र कुमार मुखिया एवं मुरारी प्रसाद ने भी सहयोग किया। रक्तदाता में “अविनाश कुमार” “ त्रिपुरारी पाठक”, “ राणा अभिषेक”, “ श्वेताभ सौरभ” ,“आयुष चंदन” ,“सदा शिव कुमार”, ” हैदर ईमाम” ,“ गोपाल झा” ,“ दिपक सिंह” ,“प्रवीण सिंह”, “ जितेंद्र कुमार” एंवम् “ विकास झा” ने रक्तदान किया इस कार्यक्रम के आयोजन हेतु राज्य शाखा पटना रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा भी निर्देश जिला शाखा सहरसा को दिया गया था।