शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में रक्तदान शिविर संपन्न

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत जिला स्वास्थ समिति द्वारा ‘मिशन जिंदगी‘ कार्यक्रम के तहत औरंगाबाद के शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सोन कॉलोनी में विशेष रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर का आरंभ उप विकास आयुक्त अंशुल कुमार ने इच्छुक रक्त दाताओं को गुलाब का फूल देकर किया। शिविर में कुल 16 लोगों ने रक्तदान किया। इस दौरान उप विकास आयुक्त ने संस्थान में उपलब्ध सुविधाओं का भी निरीक्षण किया। उप विकास आयुक्त ने स्वास्थ्य केंद्र के द्वारा प्रदत्त सुविधाओं के प्रति संतुष्टि व्यक्त करते हुए सिविल सर्जन एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक को संस्थान का सरकारी भवन बनवाने के दिशा में विभागीय कार्रवाई करने हेतु निर्देश दिया।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त ने कहा कि रक्तदान को महादान कहा गया है। कोरोना की आपदा के बीच रक्तदान किया जाना अति महत्वपूर्ण है। रक्तदान करने से रक्तदाता को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होती है बल्कि शरीर की कार्यिकी में सकारात्मक परिवर्तन देखे जाते हैं। उन्होंने रक्तदान शिविर की अनिवार्यता पर बल देते हुए कहा कि रक्तदान शिविर का आयोजन सतत होते रहना चाहिए। उन्होंने नियमित रक्तदाताओं की प्रशंसा की तथा लोगों को रक्तदान के लिए आगे आने की अपील की। इस क्रम में अवगत कराया गया कि शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, औरंगाबाद को संपूर्ण बिहार में बेहतर कार्य करने के लिए सर्टिफिकेट ऑफ रिकॉग्निशन प्रदान किया गया है। उप विकास आयुक्त द्वारा संस्थान के सभी चिकित्सकों, कर्मियों एवं आशा आदि को सर्टिफिकेट ऑफ रिकॉग्निशन अपने हाथों से प्रदान किया। कार्यक्रम के आयोजन एवं रक्तदाताओं के साथ समन्वय स्थापित करने में संस्थान के डाटा ऑपरेटर मंटू कुमार सिंह की भूमिका सराहनीय रही। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. अकरम अली, डीपीएम डॉ. कुमार मनोज, जिला संचारी रोग पदाधिकारी डॉ. कुमार महेंद्र प्रताप, जिला संचारी रोग पदाधिकारी डॉ. रवि रंजन, संस्थान के चिकित्सक डॉ. अजीत कुमार सिंह, डॉ. सरमद आलम, यूएनडीपी के पदाधिकारी अर्शी अली, जिला स्वास्थ समिति के जिला लेखा प्रबंधक अश्विनी कुमार, डीपीसी नागेंद्र कुमार केसरी, स्वास्थ्य प्रबंधक रवि प्रकाश, सदर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मी बैजनाथ सिंह, सभी एएनएम, आशा एवं अन्य कर्मी उपस्थित रहे।