गौतम बुद्ध मार्केट के स्थापना दिवस पर गरीबों के बीच कंबल वितरण

रफीगंज(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। रफीगंज प्रखंड में दनई कोटवारा पुल के पास बनाये गये गौतम बुद्ध मार्केट के स्थापना दिवस पर शुक्रवार को असहाय, गरीब, पीड़ित एवं लाचार लोगों के बीच कंबल वितरण किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. विनय कुमार सिंह ने की जबकि संचालन  बाजार समिति के अध्यक्ष विनोद कुमार ने किया। समारोह का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि रफीगंज थानाध्यक्ष रमेश कुमार सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित एवं फीता काटकर किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि इस बाजार के लगने से शहर की दूरी कम हुई है। सुख सुविधा के साथ ग्रामीणों को रोजगार मुहैया कराया गया है। जब भी प्रशासनिक सहयोग की आवश्यकता हो हम तत्पर रहेंगे। संस्था के अध्यक्ष विनोद कुमार ने कहा कि पहले हमारे क्षेत्र में सब्जी व्यवसाई सब्जी लगाते थे लेकिन सेठ साहूकार औने पौने दाम पर उनकी वस्तुओं को खरीद लिया करते थे।

इससे इनको उचित लाभ नहीं मिलता था।बाजार लगने से सुविधा के साथ उन्हें उचित लाभ मिल रहा है। बाजार लगने से क्षेत्रीय लोगों में खुशी का माहौल है। इस मौके पर योगेश पासवान, प्रदीप विश्वकर्मा, सतेंद्र महतो, डॉ. उपेंद्र प्रसाद, मुखिया बिंदेश्वर प्रसाद, राम आशीष दास, जितेंद्र पासवान, धर्मेंद्र पासवान, विकास पासवान, भरत यादव, शिवदत्त यादव, हसन सिद्दिकी, सीताराम यादव, हरिओम, विकास, विद्या सिंह, कमलेश सिंह, बसंत दास, गिरजा पासवान, अंजनी सिन्हा, मनीष रंजन, मुकेश पासवान, गया सिंह, नागेंद्र सिंह अखिलेश महतो,  अखिलेश यादव एवं राजेश विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे।