औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। औरंगाबाद शहर के वार्ड नंबर-7 में भाजपा नेता अरविंद सिंह के आवास पर कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात सुनी।
इस दौरान भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सह प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पुरुषोत्तम कुमार सिंह, पार्टी नेता चंदन कुमार, आनंद मिश्रा, बृजेंद्र कुमार सिंह, दीपक कुमार, सत्येंद्र सिंह, प्रदीप प्रजापति, कमलेश पांडेय, विशाल कुमार, सुनील राम, मोहन साव, सोहन राम, नंदू मेहता एवं अनीश कुमार आदि मौजूद रहे। इस अवसर पर पुरुषोत्तम कुमार सिंह ने कहा कि मन की बात में पीएम मोदी ने मन की बात का 71वें संस्करण में देश में कोरोना की स्थिति से लेकर किसान कानून पर अपने विचार साझा किए। पीएम मोदी ने नए कानून को लेकर कहा कि यह किसानों को नए अधिकार दे रहा है। यह खेती को नए आयाम देगा। इससे किसानों की परेशानियां दूर होंगी।
मन की बात सुनते भाजपाई
कहा कि पिछले दिनों, मुझे, देश-भर की कई यूनिवर्सिटी के छात्रों के साथ संवाद का अवसर मिला, उनकी एजुकेशन जर्नी के महत्वपूर्ण कार्यक्रम में शामिल होने का, अवसर प्राप्त हुआ है। देश के युवाओं के बीच होना बेहद तरोताजा करने वाला और उर्जा से भरने वाला होता है। भारत की संस्कृति और शास्त्र, दोनों हमेशा से ही पूरी दुनिया के लिए आकर्षण के केंद्र रहे हैं। कई लोग तो इनकी खोज में भारत आए और हमेशा के लिए यहीं के होकर रह गए, तो कई लोग वापस अपने देश जाकर इस संस्कृति के संवाहक बन गए।