औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। भाजपा की औरंगाबाद जिला कमिटी द्वारा सोमवार को शहर के आईएमए हॉल में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सांसद सुशील कुमार सिंह शामिल हुए। कार्यक्रम में पतंजलि योगपीठ के योग गुरु विनोद आर्य एवं योग शिक्षिका सारिका समेत अन्य द्वारा सभी लोगों को कई तरह के आसन एवं प्राणायाम कराया गया। इसमें प्रमुख रूप से अनुलोम-विलोम, कपालभांति, भ्रामरी समेत अन्य प्राणायाम एवं सूर्य नमस्कार, हलासन, मयूरासन, ताड़ासन समेत अन्य आसन कराए गए। सभी ने अपने जीवन में योग को अपनाने और प्रतिदिन इसका अभ्यास करने का संकल्प भी लिया। इस दौरान सांसद ने कहा कि योग हजारों वर्ष पुरानी भारतीय पद्धति है जिसका आज विदेशों में भी प्रचार-प्रसार हो रहा है। इसका श्रेय आर्ट ऑफ लिविंग के श्री श्री रविशंकर, पतंजलि योगपीठ के बाबा रामदेव एवं हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है। इनकी वजह से ही आज पूरे विश्व में सातवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है और हर जगह भारतीय परंपरा की चर्चा हो रही है। उन्होंने कहा कि योग करने से पूरे दिन शरीर में एनर्जी रहती है और व्यक्ति हमेशा स्वस्थ रहता है। योग करने वालों को जल्दी अस्पताल जाने की भी नौबत नहीं आती है।
श्री सिंह ने कहा कि योगा करने के लिए अगर शहर में कहीं भी जगह मिले तो वह अपनी ऐच्छिक निधि से वहां एक कम्युनिटी हॉल बना देंगे जिसका लाभ उस क्षेत्र के लोग उठा सकें। अंत में भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारों के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। वहीं सभी लोगों को आयुर्वेदिक काढ़ा भी पिलाया गया। इस मौके पर भाजपा के जिलाध्यक्ष मुकेश शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम कुमार सिंह, रामानुज पांडेय, महामंत्री मुकेश कुमार सिंह, राजकुमार सिंह, अमरेंद्र पांडेय, पंकज दुबे, राहुल कुमार, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष अनीता सिंह, उषा सिंह, गुड़िया देवी, सुमन अग्रवाल, संजीता देवी, जुलेखा खातून, भाजयुमो के जिलाध्यक्ष चंदन कुमार सिंह, संत सिंह, रवींद्र शर्मा, बिकेश सिंह, प्रभात सिंह, राहुल सिंह, दिलीप सिंह, अनिल सिंह, अभिषेक कुमार, जितेन्द्र कुमार, बीरेंद्र कुमार, रामानुज कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।