जम्मू के नौशेरा सेक्टर में विस्फोट में बिहार के बेटे सेना के लेफ्टिनेंट ऋषि कुमार शहीद, सीएम ने जताया शोक

पटना(लाइव इंडिया न्यूज18 ब्यूरो)। एलओसी के जिला राजौरी के नौशेरा सेक्टर में पेट्रोलिंग के दौरान विस्फोट की चपेट में आ जाने से सेना के लेफ्टिनेंट ऋषि कुमार और जवान शहीद मंजीत सिंह शहीद हो गए। कुछ अन्य जवानों के जख्मी होने की खबर है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक शनिवार शाम सेना की पेट्रोलिंग पार्टी एलओसी की फॉरवर्ड पोस्ट पर थी।

उसी दौरान जोरदार धमाका हुआ और लेफ्टिनेंट ऋषि कुमार समेत सेना के कुछ जवान जख्मी हो गए। बेहद गंभीर रूप से घायल लेफ्टिनेंट ऋषि कुमार और जवान मंजीत सिंह को उधमपुर स्थित सैन्य अस्पताल ले जाया गया‚ लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। जम्मू में रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने खबर की पुष्टि की है। लेफ्टिनेंट ऋषि कुमार बिहार के बेगूसराय के रहने वाले थे‚ जबकि जवान मंजीत सिंह पंजाब के बठिंड़ा के रहने वाले थे।

इधन जम्मू संभाग के राजौरी जिले के उप जिला नौशेरा सेक्टर में हुए विस्फोट में बेगूसराय जिले के निवासी लेफ्टिनेंट ऋषि कुमार के शहीद होने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है और कहा है कि उनकी शहादत को देश हमेशा याद रखेगा। वे इस घटना से काफी मर्माहत हैं। मुख्यमंत्री ने वीर सपूत की शहादत पर उनके परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।

(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं. व्हाट्सएप ग्रुप व टेलीग्राम एप पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें. Google News पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें)