कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर सरकार का बड़ा फैसला, अब बंद किये सभी स्कूल, कॉलेज व विश्वविद्यालय

पटना(लाइव इंडिया न्यूज18 ब्यूरो)। बिहार सरकार ने सूबे में बढ़ते कोरोना के मामले को लेकर सभी स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय व कोचिंग संस्थानों को बंद कर दिया है।

बता दें कि बिहार में कोरोना संक्रमण को देखते हुए सभी स्कूल-कॉलेज एवं कोचिंग संस्थान को बंद करने के आदेश गृह विभाग ने दिये हैं। 21 जनवरी तक सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। वहीं ऑफिस 50 फीसदी उपस्थिति के साथ खुलेंगे।

नये आदेश के अनुसार सभी विद्यालयों, महाविद्यालय, शिक्षण, प्रशिक्षण, कोचिंग संस्थान  एवं उससे संबंधित छात्रावास को तत्काल प्रभाव से बंद रहंगे। वहीं उनके कार्यालय 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ खोले जा सकेंगे।