मधुबनी(गोपाल कुमार)। मधुबनी जिले के खुटौना प्रखंड के सीमावर्ती क्षेत्र के ललमनिया से पश्चिम एनएच 104 का वर्षो पुराना लोहे –लकड़ी का पुल रविवार को धाराशाही होकर मुनहरा नदी में गिर गया। लदनिया की ओर से गिट्टी लदा हुआ एक डंपर तेज रफ्तार में पुल से होकर गुजर रहा था।
पुराना कमजोर पुल डंपर के भार को नहीं सह सका और डंपर समेत नदी में आ गिरा। छतिग्रस्त पुल के बगल में ही एनएच 104 के लिए नए पुल का निर्माण चल रहा है। जिससे होकर जैसे – तैसे यातायात संचालित हो रहा है।