कैमूर में खेले जा रहे हेमन ट्रॉफी मैच में औरंगाबाद ने रोहतास डीसीए को 217 रन से हराया

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। बिहार क्रिकेट एसोसिएसन के तत्वावधान में कैमूर में खेले जा रहे हेमन ट्रॉफी मैच में शनिवार को औरंगाबाद डीसीए ने हर्ष राज पुरु के शानदार शतक एवं रणजी ट्रॉफी प्लेयर विपिन सौरभ के अर्द्ध शतक के बदौलत रोहतास डीसीए को 217 रन से पराजित कर दिया।

टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए औरंगाबाद की टीम ने 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 370 रन बनाया। हर्षराज पुरु-143, विपिन-73, करण ने 48, रंजीत ने नाबाद 41 तथा पृथ्वीराज ने 22 रन बनाये। जबकि रोहतास की ओर से तरुण कुमार सिंह ने 2 विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी रोहतास की टीम औरंगाबाद के गेंदबाजों के सधी हुई गेंदबाजी के वजह से 34.1 ओवर में 153 रन बनाकर आउट हो गई। औरंगाबाद की ओर से तरुण ने 3, विवेक एवं दिव्यांश ने 2-2 तथा रंजित एवं करण ने एक एक विकेट लिए। इस आशय की जानकारी देते हुए जिला क्रिकेट संघ के सचिव डाॅ. अंजनी सिंह ने बताया कि औरंगाबाद डीसीए का अगला मैच कैमूर से 3 अप्रैल को होगा।