विधानसभा चुनाव हुए एक सप्ताह बीते, मतदाता व समर्थको के बीच हो रही जीत हार की चर्चा

मदनपुर(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। विधानसभा चुनाव हुए एक सप्ताह गुजर गये लेकिन मतदाताओं और उम्मीवारों के समर्थकों, कार्यकर्ताओं के बीच कितना वोट से कौन जीतेगा और हारेगा की मौखिक गणना और बहस जारी है।

http://चुनाव जीत कर जल्दी आइएं नेताजी, कीजिएं पावर सब स्टेशन का उद्घाटन, पलक-पावड़े बिछाये बैठें है रामसागर वाले

यह बहस 9 नवम्बर तक चलती रहेगी। लोगो के बीच हो रही चर्चाओं के अनुसार यहां त्रिकोणीय मतदान हुआ है। एनडीए प्रत्याशी अशोक कुमार सिंह, यूपीए प्रत्याशी मो. नेहालुदीन एवं निर्दलीय प्रमोद सिंह के बीच मुख्य मुकाबला होने की चर्चा हो रही है।

रफीगंज विधानसभा क्षेत्र से 16 उम्मीदवार चुनावी दंगल में भाग्य अजमा रहे थे। इन उम्मीदवारों के समर्थक, कार्यकर्ता और मतदाता चर्चा में अपने अपने प्रत्याशियों को भारी मतों से जीतने की दावे ठोक रहे हैं। 10 नवम्बर को ही यह बहस थमेगा जब मतगणना होने और जीत और हार की घोषणा होगा। किस प्रत्याशी के गले में पुष्प की माला पड़ेगा यह दस नवम्बर को ही तय होगा।