कुंबले-हरभजन का रिकॉर्ड तोड़ अश्विन ने छुआ ये जादुई आंकड़ा

टीम इंडिया के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अहमदाबाद टेस्ट में इतिहास रच दिया है। आर अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 400 विकेट पूरे कर लिये हैं। अश्विन ने ये कारनामा महज 77 टेस्ट मैचों में पूरा किया है। ऐसा करके वे भारत की ओर से सबसे तेजी से 400 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। अश्विन भारत के लिए 400+ टेस्ट विकेट लेने वाले वाले कुल चौथे गेंदबाज बने हैं। उनसे पहले भारत के तीन दिग्गज स्पिनर (कपिल देव, अनिल कुंबले और हरभजन सिंह) ये कारनामा कर चुके हैं।

सबसे तेजी से लिए 400 टेस्ट विकेट

भारत के लिए अश्विन ने सबसे तेजी से इस आंकड़े को छुआ है। दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले ने अपने 85वें टेस्ट मैच के दौरान 400 विकेट लिए थे, वहीं हरभजन सिंह ने यह आंकड़ा अपने 96वें टेस्ट मैच में छुआ था। फिलहाल अभी सबसे तेजी से 400 टेस्ट विकेट लेने का वर्ल्ड रिकॉर्ड पूर्व श्रीलंकाई स्पिनर मुरलीधरन के नाम है, जिन्होंने महज 72 मैचों में ये कामयाबी हासिल की थी। अब अश्विन इस मामले में दूसरे नंबर पर आ गए हैं। अश्विन ने आज सर रिचर्ड हेडली, डेल स्टेन और श्रीलंकाई स्पिनर रंगना हेराथ को भी पीछे छोड़ दिया है।

600 विकेट लेने वाले 5वें भारतीय गेंदबाज बने

रविचंद्रन अश्विन अब तक 234 अंतरराष्ट्रीय मैचों में कुल 602 विकेट ले चुके हैं। उनके नाम 77 टेस्ट मैचों में 400 विकेट, 116 वनडे मैचों में 150 विकेट और 46 टी-20 मैचों में 52 विकेट दर्ज हैं। उनसे ज्यादा विकेट अनिल कुंबले (956), हरभजन सिंह (711), कपिल देव (687) और जहीन खान (610) ने लिए हैं। हालांकि इन सभी गेंदबाजों में अश्विन का स्ट्राइक रेट का सबसे बेहतर है।

जल्द तोड़ सकते हैं ये रिकॉर्ड भी

आर अश्विन का लक्ष्य अब भारत का दूसरा सबसे कामयाब टेस्ट गेंदबाज बनना होगा। पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह के टेस्ट में 417 विकेट हैं ऐसे में अब जल्द ही अश्विन उन्हें पछाड़ सकते हैं। भारत के लिए अनिल कुंबले ने टेस्ट में सबसे ज्यादा कुल 619 विकेट झटके हैं। अश्विन ने सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट के मामले में अब ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लायन को भी पीछे छोड़ दिया है, जिनके खाते में फिलहाल 399 टेस्ट विकेट हैं। अश्विन के खाते में अब कुल 401 टेस्ट विकेट हो चुके हैं। उन्होंने कुल 77 टेस्ट मैचों में 53 के स्ट्राइक रेट से और 24.95 की औसत से 401 विकेट लिए हैं।

आर अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में सिर्फ 400 टेस्ट विकेट ही नहीं लिये हैं बल्कि उनके नाम 2500 से ज्यादा रन भी हैं, जिसमें 5 शतक शामिल हैं। 400 विकेट और 2500 से ज्यादा रन बनाने वाले वो महज तीसरे भारतीय हैं। उनसे पूर्व अनिल कुंबले और कपिल देव ही ये कारनामा कर चुके हैं।