AITUC व CPI ने Bank Strike के समर्थन में निकाला जुलूस, दर्जनों सभाओं का किया आयोजन

  • नेताओं ने बैंक हड़ताल को पूर्ण सफल और ऐतिहासिक बताया

पटना(लाइव इंडिया न्यूज18 ब्यूरो)। बैंक कर्मियों के हड़ताल के आज दूसरे दिन भी ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस (AITUC) एवं भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) पटना की ओर से बैंक कर्मियों के हड़ताल के समर्थन में एवं बैंक के निजीकरण के खिलाफ समर्थन जुलूस निकाला और सभी बैंकों पर जा समर्थन सभा किया।

ज्ञात हो कि कल दिनांक 16 दिसंबर को भी लगभग बैंकों में जा एकजुटता प्रदर्शित किया गया था जिसका नेतृत्व भाकपा विधायक सूर्यकांत पासवान एवं भाकपा पटना सचिव रामलला सिंह कर रहे थे। आज सुबह 10:00 बजे से ही आर ब्लॉक से एटक के झंडे बैनर से लैस हो जुलूस निकाल सबसे पहले आर ब्लॉक स्थित पंजाब नेशनल बैंक एवं बैंक ऑफ इंडिया के जोनल ऑफिस पर जा समर्थन सभा किया एवं निजीकरण के विरोध में और कर्मचारियों के पक्ष में नारे लगाए।

वहां भाकपा पटना जिला सचिव रामलला सिंह एवं पूर्व छात्र नेता भाकपा राज्य कार्यकारिणी सदस्य विश्वजीत कुमार ने संबोधित किया। वहां से जुलूस निकलकर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया मेन ऑफिस गांधी मैदान पहुंचा जहां पर कर्मचारियों का एक विशाल सभा हुआ जिसे एटक बिहार के अध्यक्ष अजय कुमार एवं महासचिव गजनफर नबाब ने संबोधित किया। फिर जुलूस केनरा बैंक सर्किल ऑफिस एग्जविशन रोड में भी पहुंच कर समर्थन सभा किया। जिसे एटक अध्यक्ष का. अजय कुमार एवं भाकपा पटना जिला सचिव का. रामलला सिंह ने संबोधित किया।

इंडियन बैंक जोनल ऑफिस इनकम टैक्स गोलंबर के पास पहुंच कर सभा किया जहां एटक अध्यक्ष का. अजय कुमार एवं भाकपा राज्य कार्यकारिणी सदस्य का. विश्वजीत कुमार ने संबोधित किया। उक्त नेताओं ने संबोधित करते हुए हड़ताल की पूर्ण सफलता की घोषणा की और कहा कि बैंकों को बेचने की साजिश कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी एवं इसके खिलाफ आंदोलन में बैंक कर्मियों के साथ देश का मजदूर- किसान भी सदा एकजुट रहेगा। नेताओं ने एक बहुत आकर्षक नारा दिया कि “जब तक मोदी के नस – नस को हिला न दे भूचाल, जारी है हड़ताल, हमारी जारी है हड़ताल”।

आज के जुलूस का नेतृत्व एआईटीयूसी (एटक) के राज्य अध्यक्ष अजय कुमार, पटना जिला भाकपा सचिव कामरेड रामलला सिंह, भाकपा नेता व पूर्व छात्र नेता विश्वजीत कुमार, हरदेव ठाकुर, अमरनाथ सिंह, राकेश कुमार, अमर कुमार आदि कर रहे थे।

(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं. व्हाट्सएप ग्रुप व टेलीग्राम एप पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें. Google News पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें)