जदयू गठबंधन टूटने के बाद अब तीन दिनों तक भाजपा बिहार में करेगी धरना-प्रदर्शन, जानिए पूरा कार्यक्रम

पटना(लाइव इंडिया न्यूज18 ब्यूरो)। बिहार की सत्ता से बेदखल हाेने के बाद भाजपा तीन दिनों तक बिहार में धरना-प्रदर्शन करेगी। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने गठबंधन टूटने पर कहा कि नीतीश कुमार जी ने जिस प्रकार से बिहार की जनता के पीठ में विश्वासघात का खंजर मारा है, उन्हें बिहार की जनता कभी माफ नहीं करेगी।

उन्होंने कहा कि आनेवाले चुनाव में बिहार की जनता उन्हें जरूर ही सबक सिखाएगी। नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में 2020 के विधानसभा मे हम सब को बहुमत मिला था परंतु उन्होंने जनमत का अपमान किया है।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि विश्वासघात के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ता 10 अगस्त को प्रातः 10 बजे से भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय के सामने महाधरना पर बैठेंगे। इस धरना में भाजपा के वरिष्ठ नेतागण उपस्थित रहेंगे।

12 अगस्त को जिला मुख्यालयों में एवं 13 अगस्त को प्रखंड मुख्यालयों पर भी महाधरना का आयोजन किया जाएगा।

(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं. व्हाट्सएप ग्रुप व टेलीग्राम एप पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें. Google News पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें)