गौरेया सरक्षण के लिए जागरूकता अभियान चलाएगी अभाविप-एसएफडी

ओबरा(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। अभाविप-एसएफडी ने विश्व गौरेया दिवस पर औरंगाबाद जिले में गौरेया पक्षी को बचाने के लिए जन जागरूकता अभियान चलने का संकल्प लिया है।

अभाविप-एसएफडी के प्रदेश प्रमुख पुष्कर अग्रवाल ने बताया कि गौरेया जिस तरह विलुप्त हो रही है, वह चिंता का विषय है। हर आदमी की नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि वह गौरेया संरक्षण में अपनी भागीदारी निभाएं। इसके लिए अभाविप एसएफडी स्कूल-कोचिंग में छात्र-छात्राओं के बीच जागरूकता कार्यकम चलाएगी। लोगो से अपने घरों, स्कूलों आदि स्थानों में गौरेया के लिए भोजन पानी का प्रंबधन करने, कृत्रिम घोषला बनाकर अपने छत आदि स्थानों पर टांगने की अपील की जाएगी।

इसके इलावा मोबाइल फोन का कम से कम उपयोग कर भी गौरेया के जीवन को बचाया जा सकता है। इसके लिए एसएफडी पूरे जिले में अभियान शुरू करने वाली है। इस अवसर पर जिला एसएफडी प्रमुख सूर्य प्रकाश कुमार, नगर मंत्री शिवम कुमार, विकास कुमार, राकेश कुमार, कमल किशोर कुमार, अभयानंद कुमार, शुभम कुमार एवं रंजन कुमार आदि उपस्थित थे।