अर्णव गोस्वामी के समर्थन में अभाविप ने फूंका उद्धव ठाकरे का पुतला

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। महाराष्ट्र सरकार के कथित बदले की भावना से रिपब्लिक भारत के सर्वेसर्वा अर्णव गोस्वामी पर की गई पुलिसिया कार्रवाई के विरोध में शुक्रवार को यहां अभाविप ने विरोध प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का पुतला दहन किया।

http://समाजसेवी ने निजी राशि से महादलित टोले में बनवाया सार्वजनिक चबूतरा, किया उद्घाटन

इसके पूर्व छात्रों ने नगर मंत्री कुणाल कुमार के नेतृत्व में आक्रोश मार्च निकाला जो महाराजगंज रोड होते रमेश चाौक पहुंचा, जहां पुतला दहन किया गया। पुतला दहन के बाद नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए अभाविप की प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य सतीश कुमार ने कहा कि महाराष्ट्र की रायगढ़ पुलिस ने जिस केस के आरोप में अर्णव को गिरफ्तार किया है, उसे पहले क्लोज किया जा चुका था जिसे कोर्ट ने भी स्वीकार किया था। महाराष्ट्र पुलिस द्वारा बिना कोई वारंट तीन दिन पूर्व आतंकवादी की तरह एकाएक घर से अभद्रता पूर्वक उठा ले जाना इस बात की ओर संकेत करता है कि महाराष्ट्र सरकार बदले की भावना से कार्रवाई कर रही है।

वही प्रांत सह मंत्री आशिका सिंह ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार खुद को बचाने के लिए अभिव्यक्ति के चौथे स्तंभ पर हमला कर रही है। विद्यार्थी परिषद इस प्रकार की द्वेषपूर्ण घटना की कड़ी निंदा करती है। वही विश्वजीत कुमार ने कहा कि अर्णव गोस्वामी देश के एक उम्दा और वरिष्ठ पत्रकार हैं, महाराष्ट्र सरकार उन्हे जल्दी से सम्मानपूर्वक रिहा करें। कार्यक्रम में विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री कुणाल कुमार, कॉलेज मंत्री विश्वजीत कुमार, रोहित प्रभात, प्रियांशु, ऋषिकेश, रौशन, दीपेंद्र, विशाल, दिलीप, अभिषेक, गुंजन, प्रिंस, उज्जवल, छात्रा प्रमुख ईशा सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल रहे।