1500 से अधिक लाभार्थियों ने दिया स्वरोजगार योजना शिविर में ऋण आवेदन

गोह(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। गोह स्थित पशु अस्पताल के परिसर में शुक्रवार को स्वरोजगार योजना शिविर का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. नीतीश कुमार ने की।

कार्यक्रम का शुभारम्भ जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ. अनिल कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।इस दौरान उन्होंने कहा कि यहां के किसान भाई काफी जागरूक है, जहां लक्ष्य से ज़्यादा किसान शिविर में पहुचकर लोन को लेकर आवेदन जमा किया। कहा कि इस शिविर में एक हजार किसानों को लोन स्वीकृति का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन तीन बजे तक 15 सौ किसानों ने आवेदन जमा किया है। शिविर के दौरान आवेदन पत्रों के भरने एवं स्वीकृत आवेदन पर ऋण वितरण के लिए  ग्राम्य विकास विभाग, जिला उद्योग केन्द्र, पर्यटन विभाग, मत्स्य विभाग, पशुपालन विभाग से लोन को लेकर आवेदन लिए गए।

आवेदनों को संबंधित बैंकों ने स्क्रूटनी कर, केसीसी के अनुसार सभी का लोन स्वीकृत किया जाएगा। साथ ही केसीसी के नियमानुसार किसानों को ब्याज देय होगा। इस मौके पर औरंगाबाद एपीओ डॉ. रश्मि बेला कुजूर, औरंगाबाद के डीडीएम नाबार्ड सुशील कुमार सिंह, एसबीआई  बैंक  के नोडल अधिकारी विवेक कुमार, औरंगाबाद एलडीएम उपेंद्र चतुर्वेदी, औरंगाबाद जिला गव्य विकास पदाधिकारी मनोज कुमार, औरंगाबाद डीइओ विद्यानंद कुमार, रुकुंदी के पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. नवल किशोर सिन्हा सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।