101 पर कॉल करते ही घटनास्थल पर पहुंचेगा दमकल

औरंगाबाद(शुभम पांडेय)। गर्मी के मौसम की शुरुआत हो चुकी है. गर्मी के आते ही आग से निपटने के लिए अग्निशमन विभाग तैयार है, इस बार अगलगी की घटनाओं पर काबू पाने के लिए और जान-माल की क्षति को रोकने के लिए विभाग ने कमर कस ली है. 24 घंटे दमकल और फायर बिग्रेड के जवान आग पर काबू पाने के लिए तैनात है. जिले में कहीं भी अगलगी की घटना हो तो बिल्कुल घबराने की जरूरत नहीं है. तुरंत फायर बिग्रेड के टॉल फ्री नंबर 101 पर कॉल करें, आपके एक कॉल पर सूचना देते ही फायर बिग्रेड की गाड़ियां दौड़ पड़ेगी. पूरे मौसम अगलगी से निपटने के लिए फायर बिग्रेड को तैयारी चुस्त और दुरुस्त हैं.

जिला व प्रखंड मुख्यालयों के अलावे किसी भी सुदूर गांव या दूर दराज के इलाके में अगलगी की घटना पर फौरन काबू पाया जा सके,इसके लिए विभिन्न थानों में भी फायर बिग्रेड की गाड़ियां तैयार है. विभाग ने सभी गाड़ियों और उनके चालकों का रितेश पांडेय ने बताया कि विभाग के पास पांच बड़ी और 14 छोटी गाड़ियां मौजूद है. पांच बड़ी गाड़ियों में तीन बड़ी गाड़ियां औरंगाबाद व दो बड़ी गाड़ियां दाउदनगर में मौजूद हैं, वहीं 14 छोटी गाड़ियों में दस गाड़ियां औरंगाबाद और चार गाड़ियां दाउदनगर में है.सभी गाड़ियां एक कॉल पर चंद मिनट में असली वाले स्थान पर पहुंच कर आग से निपटने में सक्षम है.

आग से बचाव के लिए जागरूकता फैला रही फायर बिग्रेड

गर्मी के दस्तक के साथ ही अगलगी की घटनाओं के होने की आशंका बढ़ जाती है. ऐसे में अगलगी की घटनाओं पर कंट्रोल करने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है. अग्निशमन विभाग विभिन्न जगहों पर नुक्कड़ नाटक के जरिये आग से बचाव का संदेश दे रही है. इसी को लेकर आज यानी सोमवार को औरंगाबाद समाहरणालय, खैराबिंद पंचायत के रविकर गांव, ओबरा के सदीपुर डिहरी गांव, दाउदनगर अनुमंडल परिसर एवं नवीनगर नगर पंचायत परिसर में नुक्कड़ नाटक आयोजन

दमकल की गाड़ियों के साथ फायर बिग्रेड के जवान

मोबाइल नंबर जारी किया है, ताकि से संपर्क हो सके. जिला अग्निशमन पदाधिकारी रितेश पांडेय ने कहा कि बिहार में औरंगाबाद इकलौता ऐसा जिला है,जहां 24 घंटे फायर टॉल फ्री नंबर 101 चालू है. औरंगाबाद अगलगी के मामले में शीर्ष पांच जिलों में जाना जाता है,लेकिन विभाग की तैयारी इस बार पूरी मजबूत है, किसी प्रकार की क्षति नहीं होने दी जायेगी. उन्होंने बताया कि जिले के हर गांव तक पहुंचने के लिए रूट चारट अग्निशमन विभाग के पास तैयार है. सभी जगहों पर जलस्रोतों को चिह्नित कर लिया गया,ताकि कहीं कोई दिक्कत न हो.

19 गाड़ियां तैयार : औरंगाबाद जिले में फिलहाल दमकल की 19 गाड़ियां आग पर काबू पाने के लिए तैयार है. जिले में कहीं भी अगलगी की घटना घटती है तो बस एक कॉल पर ये गाड़ियां आग बुझाने के लिए दौड़ पड़ेंगी. जिला अग्निशमन पदाधिकारी किया जायेगा,जहां लोगों को जागरूक किया जायेगा. अग्निशमन पदाधिकारी श्री पांडेय ने बताया कि जिले में विभिन्न जगहों पर मॉक ड्रिल, नुक्कड़ नाटक, हैंडक्ल वितरण एवं फायर ऑडिट के जरीये आम आवाम को जागरूक किया जा रहा है. फायरमैन को मिला अनोखा सूट इस वर्ष अग्निशमन विभाग को तकनीकी रूप से भी मजबूत बनाया गया है. गाड़ियों को वायरलेस और वाकी टॉकी से लैस किया गया है, ताकि जानकारी मिलते ही फौरन गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच सके.साथ ही फायरमैन को भी कई अनोखी सुविधाएं दी गयी है. आग बुझाने वाले कर्मियों के लिए अनोखा फायर प्रॉक्सीमिटी सूट की व्यवस्था की गयी है,जिसे पहनकर खुद को सुरक्षित रखते हुए फायरमैन आग बुझायेंगे. संकीणं जगहों पर आग बुझाने के दौरान उन्हें सांस लेने में दिक्कत न हो इसके लिए ब्रेथ ऑक्सीजन सिलेंडर सेट भी मुहैया कराया गया है. सभी सुविधाओं विभाग इस बार लैस है.

आग लगने पर इन नंबरों पर करें कॉल

अग्निशमन कार्यालय औरंगाबाद- 101, 06186-295101

अग्निशामलय पदाधिकारी- 9471826649

मुफस्सिल थाना- 8676981283
देव थाना- 9631577644
नवीनगर थाना- 8936898281
बारुण थाना- 8789201024
जम्होर थाना- 8226909845
रफीगंज थाना-6204820462 कुटुंबा थाना-9973452776 अग्निशमन कार्यालय दाउदनगर- 101, 06328-295028
अग्निशामलय पदाधिकारी 9807472725

गोह थाना- 9801670609
ओबरा थाना- 9939254221
उपहारा थाना- 995577290
देवकुंड थाना-7488816117

(Liveindianews18 को आप  फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं। आप हमें Google News पर भी फॉलो कर सकते हैं।)