बिजली का तार गिरने से खेत में लगी आग, 10 एकड़ खेतों में लगी गेहूं की फसल खाक

रफीगंज(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। रफीगंज प्रखंड के साहोकर्मा में बिजली के तार के अचानक टूट कर गिरने से संजय सिंह, सुरेंद्र सिंह, उपेंद्र सिंह, जयराम भुईयां एवं सीताराम भुईयां के गेहूं के खेत में आग लग गई। आग लगने से 10 एकड़ में लगी गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी।

अगलगी पीड़ितों को लाखों का नुकसान हुआ है। जदयू के रोहतास जिला प्रभारी सह संगठन सचिव अभय प्रताप सिंह ने बताया कि आग लगने की मुख्य वजह 11 हजार वोल्ट के बिजली के तार का टूट कर गिरना है। इस वजह से हर साल आग लगती है और किसानों को लाखों रुपयंे की फसल जल जाती है। कहा कि बिजली विभाग को अरथुआ पावर ग्रिड से लाइन सप्लाई करने का आग्रह किया गया लेकिन विभाग की लापरवाही के वजह से आम लोगो को नुकसान उठाना पड़ा रह रहा है।

अरथुआ ग्रिड से अगर बिजली का सप्लाई हमारे यहां कर दिया जाता है तो 11 हजार तार से कोई मतलब नही रह जायेगा क्योकि उसका रफीगंज पावर ग्रिड का सप्लाई फिर ढोसिला तक ही सीमित हो जाएगा। ग्रामीणों द्वारा काफी मशक्कत और जान को जोखिम में डालकर आग पर काबू पाया गया।