औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। औरंगाबाद जिले में कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर परिवहन विभाग ने 6 अप्रैल से 23 जून तक कुल 341 वाहनों को जब्त किया है।
जिला परिवहन पदाधिकारी अनिल कुमार सिन्हा ने बताया कि परिवहन विभाग द्वारा 6 अप्रैल से 23 जून तक वाहन चेकिंग के दौरान कुल 92 लाख 29 हजार 460 रुपए शमन राशि की वसूली की गई है।
इसके अतिरिक्त कुल 28436 लोगो को बगैर मास्क लगाए पकड़े जाने के कारण कुल 14 लाख 21 हजार 800 रुपए का फाइन किया गया है।